बड़ी खबर उत्तराखंड–राजधानी जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 यात्री घायल व 17 की हालत गंभीर…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड–उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही समा ट्रेवल्स की बस शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, आगरा व पीलीभीत जिले के 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर समा ट्रेवल्स की बस (यूके 07 पीए 0427) देहरादून जा रही थी। बस में सवार छोटे अली पुत्र वहिद ने बताया कि किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही चालक को उल्टी होने लगी। इस पर उसने बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान घटनास्थल से गुजर रहे सितारगंज निवासी डॅा.रोहित ग्रोवर और उनके भाई मनीष ने पुलिस को सूचना दी और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारंगज पहुंचाया।

उपचार में जुटीं डॅा.अभिलाष पांडे ने बताया कि 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है। एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

बस हादसे में उत्तर प्रदेश के बांकेगंज, जिला लखीमपुर खीरी निवासी सचिन पुत्र कालीचरण, शिवपत्ती पत्नी कालीचरण, खुशबू पत्नी सचिन, रिया व अनिकेत पुत्र सुरेंद्र, छोटे अली, निहाल अली, साकरून, रोशनी निवासी थाना फूलबेहड़ जिला लखीमपुर खीरी, हनीफ निवासी गोला, कुलदीप थाना मीरा लखीमपुर खीरी, हुस्न बानो, जीशान, नूर आलम, फरहान, लक्की निवासी लखीमपुर खीरी, शमशाद अली, दीन दयाल, अख्तरी निवासी पूरनपुर, शारदा व खुशी निवासी मानपुरा जिला आगरा।

बस में सवार सभी यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला। पुलिस ने जब जानकारी ली तो यात्रियों ने ट्रांसपोर्ट के नाम का विजिटिंग कार्ड बस दिखाया, जिसके पीछे टिकट का मूल्य व तिथि अंकित थी। यह देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का बड़ा आरोप, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त जांच के निर्देश...

एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उन्होंने बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

Ad Ad Ad