बिग ब्रेकिंग–वंडर बिट्स किड्स कैंपस ने धूमधाम से मनाया होली व खेल महोत्सव….

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड- क्षेत्र के मोहनी एंक्लेव स्थित (वंडर बिट्स किड्स कैंपस) में धूमधाम से मनाया गया खेल महोत्सव व होली महोत्सव।

नन्हे- नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेकर सभी काम के मन को मोह लिया। समिति अध्यक्ष आनंद सिंह पवार प्रबंधक जीवन सिंह पवार प्रिंसिपल अस्मिता सिंह पवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद सिंह पवार जी ने तालियो से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। फ्रॉक जंप में कक्षा नर्सरी के कबीर सिंह प्रथम, देव गुरुरानी द्वितीय, पलक भट्ट तृतीय रहे। 50 मीटर दौड़ में शर्विल पाटनी प्रथम, प्रिया पांडे द्वितीय, नायरा राणा तृतीय रही।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

कक्षा यूकेजी से कक्षा चार तक के विद्यार्थियों ने योगा डांस कर सबके मन को मोह लिया, बाल कलेक्टिंग गेम में कक्षा नर्सरी के मनसा प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय व नव्या तृतीय रहे, बाल कलेक्टिंग गेम में कक्षा नर्सरी के शर्विल पाटनी प्रथम परिधि मेहरा द्वितीय, आदित्य चौहान तृतीय, रहे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

म्यूजिकल चेयर रेस में कक्षा यूकेजी तू फोर्थ में कक्षा यूकेजी की उन्नति प्रथम रही कक्षा एलके जी की गरिमा मिश्रा म्यूजिकल चेयर मैरिज में प्रथम रही। बाल बैलेंस गेम में प्रणव सिंह राणा प्रथम, नव्या कपिल द्वितीय, यशिका बचखेती तृतीय रही।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

साथ ही अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ खेली होली अभिभावकों की माने तो वंडर बिट्स किड्स कैंपस क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। इस उपलक्ष में प्रबंधक जीवन सिंह पवार प्रिंसिपल अस्मिता सिंह पवार मुख्य अतिथि आनंद सिंह पवार अध्यापिकाएं संध्या राणा दीपा बगडवाल, मनीषा जोशी, नेहा जोशी, पूजा पालीवाल व अभिभावक उपस्थित रहे।