बिग ब्रेकिंग–जंगली मशरूम बना ज़हर, एक ही परिवार के छह लोग बीमार, समय रहते बची जान…

खबर शेयर करें -

 

 

बागेश्वर (उत्तराखंड):जिले के दुगनाकुरी तहसील के ग्राम रंगदेव के औलिया तोक में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को ग्रामीणों की सतर्कता और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

 

जानकारी के अनुसार, सुंदर राम खेतों में मवेशियों को चराने गए थे, जहां उन्हें कुछ जंगली मशरूम दिखाई दिए। खाने योग्य समझकर वे उन्हें घर ले आए। परिवार ने मशरूम की सब्जी बनाकर सभी ने खा ली।

 

कुछ देर बाद ही सबकी तबीयत बिगड़ने लगी — उल्टी, चक्कर और बेचैनी के लक्षण दिखाई दिए। घबराए परिजनों ने पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत 108 को कॉल कर सभी को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

 

बीमार लोगों की पहचान हेमा देवी (40), दिनेश राम (50), अंजू देवी (28), आशु (11), खुशी (3) और गोपाल (5) के रूप में हुई है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से सभी की जान बच गई और अब उनकी हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

डॉक्टरों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली मशरूम या अज्ञात वनस्पतियों का सेवन न करें, क्योंकि कई बार ये विषैले होते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं।

 

 

Ad Ad Ad