बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड–एसएसपी ऊधमसिंहनगर के नेतृत्व में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, एसओजी ने किए लाखों के मोबाइल फोन बरामद…

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर में एसओजी टीम ने 500 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर उन्हें लोगों को सौंप दिया है। बरामद मोबाइलों की कीमत 08 लाख रुपए बताई जा रही। एसएसपी ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए एसओजी प्रभारी भारत सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। एसएसपी ने लाखों के मोबाइल बरामद करने वाली एस ओजी टीम 2500 का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अपराध/ पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एस०ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त गुमशुदगी/ चोरी हुए मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्रों पर बरामदगी व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

जिस क्रम में एसओजी टीम जनपद उधमसिंह नगर द्वारा थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों, गैर राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के करीब 500 मोबाइल फोन बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये को बरामद कर मोबाइल धारकों के सुपुर्द कर उन्हें खुशियां दिलायी गयी, एस.ओ.जी. उधमसिंह नगर टीम द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारियों एवं आम जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

पुलिस टीम-निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधमसिंह नगर, उ०नि० विकास चौधरी, उ०नि० मनोज धौनी, हे०कानि० भुवन पाण्डे, कानि० राजेन्द्र कश्यप, कानि० नीरज भोज, कानि० प्रदीप, हे० कानि० खीम सिंह, हे० कानि० विनय यादव, कानि० विरेन्द्र रावत, कानि० गोकुल टम्टा, कानि० मोहन बोरा, कानि० गणेश पाण्डे, कानि० ललित कुमार, कानि० भूपेन्द्र आर्य, कानि० पंकज विनवाल, कानि० कैलाश तोमक्याल, कानि० कुलदीप सिंह, कानि० दीपक कठैत, कानि० दीवान बोरा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad