बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, मंगोली चौकी इंचार्ज ने अपनी कार से घायलों को भेजा अस्पताल, पढ़िए पूरी खबर…
नैनीताल पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की। नैनीताल पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों की जान बचाई। घायलों को तत्काल निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
बीती शाम लगभग 7 बजे के आसपास पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र, नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के पास एक सड़क हादसा हुआएक वाहन, अर्टिगा (संख्या HR51CE1024), जो नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रहा था, के ब्रेक फेल होने के कारण यह वाहन मार्ग पर पलट गया।
इस दुर्घटना में कुल 08 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर तत्काल मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय जनता की मदद से सभी घायलों को तत्काल अपने निजी वाहन से कालाढूंगी अस्पताल भिजवाया।
त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण घायलों की जान बचाई जा सकी और सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों की सूची1. दीपाक्षी शर्मा (पत्नी अमित शर्मा, उम्र 40 वर्ष)–कृष्णा नगर, बागू, गाजियाबाद 2. अंबिका शर्मा (पुत्री श्री शिव शर्मा, उम्र 16 वर्ष)–कृष्णा नगर, बागू, गाजियाबाद 3. रचित शर्मा (पुत्र श्री शिव शर्मा, उम्र 19 वर्ष) – कृष्णा नगर, बागू, गाजियाबाद4. अमित शर्मा (पुत्र श्री रोहिताश शर्मा, उम्र 42 वर्ष) – कृष्णा नगर, बागू, गाजियाबाद
5. पारुल शर्मा (पुत्री विकास शर्मा, उम्र 25 वर्ष) – दिल्ली6. हेमा शर्मा (पत्नी श्री विकास शर्मा, उम्र 48 वर्ष) – दिल्ली7. कार्तिक शर्मा (पुत्र श्री विकास शर्मा, उम्र 23 वर्ष) – दिल्ली8. जीतराम (पुत्र श्री ठाकुर राम, उम्र 45 वर्ष) – चालक, सेक्टर 87, साईं रोड, फरीदाबाद, हरियाणा चालक
पुलिस टीम1- चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता2- का0 मनीष कुमार3- का0 राजेश कुमार।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…