बिग ब्रेकिंग–उत्तराखण्ड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई से वांछित गैंगस्टर जगदीश पुनेठा को प्रत्यर्पित कर लाए भारत…

उत्तराखण्ड पुलिस की सीबीसीआईडी को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त जगदीश पुनेठा को दुबई (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। यह कार्रवाई राज्य पुलिस के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए गए समन्वित अभियान का बड़ा परिणाम मानी जा रही है।
—
धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के गंभीर मामले
पिथौरागढ़ निवासी वादी लीलाधर पाटनी की तहरीर पर 2021 में दर्ज हुए मुकदमे में जगदीश पुनेठा पर अपने साथियों—ललित पुनेठा, चन्द्र प्रकाश पुनेठा एवं पंकज शर्मा—के साथ मिलकर फर्जी निवेश योजनाओं के नाम पर ₹8 लाख की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस ने विवेचना के बाद ललित पुनेठा और पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि जगदीश लगातार फरार चल रहा था। उस पर कुर्की की कार्रवाई की गई और 04 जुलाई 2024 को उसे मफरूर घोषित करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया गया।
पिथौरागढ़ और जाजरदेवल थानों में उसके खिलाफ कई वित्तीय धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इसी आपराधिक गतिविधि को देखते हुए उसके विरुद्ध 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
उत्तराखण्ड पुलिस ने वर्ष 2022 में उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।
15 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा
सीबीसीआईडी हल्द्वानी के निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी की विवेचना में सामने आया कि अभियुक्त ने अपने गिरोह के साथ मिलकर लगभग ₹15.17 करोड़ की धोखाधड़ी की।
इसके अलावा पुनेठा और उसके सहयोगियों द्वारा ₹2.22 करोड़ की अवैध चल-अचल संपत्ति अर्जित किए जाने का भी खुलासा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई — रेड कॉर्नर नोटिस जारी
पिथौरागढ़ पुलिस से मिले तकनीकी इनपुट के आधार पर जगदीश पुनेठा के दुबई में छिपे होने की पुष्टि हुई। इसके बाद सीबीसीआईडी ने सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से संपर्क किया और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करवाया गया।
इंटरपोल और NCB Abu Dhabi की मदद से पुनेठा को दुबई में धर दबोचा गया।
उत्तराखण्ड पुलिस की टीम दुबई रवाना
अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात NCB Abu Dhabi ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करने की सूचना भारत को भेजी। इसके बाद उत्तराखण्ड पुलिस ने विशेष टीम गठित की—
मनोज कुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी (टीम लीडर)
ललित मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़
सतीश कुमार शर्मा, निरीक्षक, एएनटीएफ पिथौरागढ़
यह टीम 10 नवंबर 2025 को दुबई रवाना हुई और सुरक्षा मिशन के तहत 13 नवंबर 2025 को जगदीश पुनेठा को सफलतापूर्वक भारत लेकर लौटी। अब उसे पिथौरागढ़ की माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
कौन है गिरफ्तार अभियुक्त?
जगदीश पुनेठा, पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी सिलपाटा, थाना एवं जिला पिथौरागढ़—फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए करोड़ों की ठगी और संगठित अपराध में संलिप्त मुख्य आरोपी माना जाता है।
यह सफलता उत्तराखण्ड पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी इनपुट, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मजबूत तंत्र को दर्शाती है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…