बिग ब्रेकिंग उत्तराखण्ड–कुमाऊं आयुक्त रावत ने यहां करी बड़ी कार्यवाही, पढ़िए पूरी खबर…
हल्द्वानी–नैनीताल मुख्य सड़क रानीबाग के पास अवैध तरीके से बेचे जा रहे स्प्रे पाइप समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रोक लगा दी है।
आज नैनीताल से हल्द्वानी आते समय रानीबाग के पास मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी युवक द्वारा अवैध रूप से लगाए गए स्प्रे पाइप की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं।
कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा मुख्य सड़कों पर इस तरह से किसी भी तरह की दुकान नहीं लगा सकता, क्योंकि दुकान लगाए जाने से सड़क पर यातायात बाधित होता है, साथ ही सड़क हादसे भी हो सकते हैं।
ऐसे में उन्होंने पुलिस और अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिए हैं, हल्द्वानी की मुख्य सभी सड़कों पर स्प्रे पाइप हो या अन्य वस्तुओं की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगी। साथ ही फुटपाथ पर बिक्री करने वालों का सत्यापन भी किया जाएगा।