बिग ब्रेकिंग–SSP नैनीताल के निर्देशन में, नशा तस्करों पर पुलिस की करारी चोट, एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी भारी चरस…
हल्द्वानी–जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देश पर पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और SOG को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता तथा SOG प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मंगल पड़ाव क्षेत्र से एक युवक को 896 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
मोहम्मद अली पुत्र इश्तियाक हुसैन (उम्र 26 वर्ष), निवासी जवाहर नगर, वार्ड नंबर-13, थाना बनभूलपुरा के रूप में हुई है।
इस मामले में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 402/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
बरामदगी
* 896 ग्राम चरस
पुलिस टीम
* उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी मंगल पड़ाव
* का0 संतोष बिष्ट
* का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
नैनीताल पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
