बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड– प्रदेश की 582 मलिन बस्तियों के गरीबों को राज्य सरकार देगी आशियाना, इन्हें सौंपी आवास बनाने की जिम्मेदारी…

खबर शेयर करें -

देहरादून–प्रदेश की 582 मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों को भले ही केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना से अपने आशियाने की सौगात न मिल पाई हो लेकिन अब राज्य सरकार उनके लिए आवास बनाएगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नगर निगम देहरादून को आवास बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद गरीबों के लिए प्रदेशभर में आवास बनाए जाएंगे। दरअसल, वर्ष 2015 में शुरू हुई पीएम आवास योजना में मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए पीपीपी मोड पर आवास बनाने की सुविधा दी गई थी।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड–55 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, मौके पर मौत, पुलिस जुटी जांच में...

2022 में केंद्र सरकार ने यह सुविधा बंद कर दी। इन सात साल में राज्य के एक भी निकाय ने मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए आवास निर्माण का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को नहीं भेजा। राज्य सरकार इन बस्तियों के लिए अब अपने स्तर से आवास बनाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें:  चमोली–मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित परिवारों से मिलकर हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन..

नगर निगम देहरादून ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच ऐसे स्थान चिन्ह्ति कर लिए हैं। निगम इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कर रहा है। डीपीआर शासन को भेजे जाने के बाद ही तय होगा कि यह आवास कैसे होंगे? इन पर होने वाले खर्च का इंतजाम कैसे होगा? 

यह भी पढ़ें:  SSP हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, एक फरार...

मलिन बस्तियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हम देहरादून में आवास बनाने जा रहे हैं। यह सफल होने के बाद भविष्य में प्रदेश की अन्य मलिन बस्तियों के लिए भी ऐसा किया जाएगा-आनंदबर्द्धन, अपर मुख्य सचिव, शहरी विकास

Ad Ad Ad