बिग ब्रेकिंग–वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता व पूर्व सैनिक संगठन ने बिंदुखत्ता के 32 ग्रामों को विवाह रजिस्ट्रेशन पोर्टल में जोड़ने की करी मांग…

खबर शेयर करें -

 

 

लालकुआं, नैनीताल। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है और इसे ऑनलाइन कर दिया गया है।

 

 

हालांकि बिंदुखत्ता क्षेत्र के नागरिकों को इस प्रक्रिया में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी पोर्टल में इस क्षेत्र के 32 ग्रामों की सूची उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बहन साक्षी पंत की मेहंदी और हल्दी में झूमे, मसूरी में धोनी समेत जुटेंगे कई सितारे, तस्वीरें

 

 

इस समस्या के समाधान हेतु वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता और पूर्व सैनिक संगठन द्वारा SDM लालकुआं के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा गया।

 

 

ज्ञापन में मांग की गई कि बिंदुखत्ता के सभी ग्रामों को पोर्टल में जोड़ा जाए, ताकि यहां के निवासी विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें

 

वन अधिकार समिति द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, बिंदुखत्ता में कुल 11,703 परिवार रहते हैं, जिनकी ग्रामवार सूची भी प्रशासन को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:  BIG NEWS:- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा इन दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, जमकर थिरके धोनी-रैना, देखिए वीडियो

 

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि विवाह पंजीकरण छह माह के भीतर नहीं हुआ, तो नागरिकों को 10,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

 

इस अवसर पर समिति के प्रमुख पदाधिकारियों अर्जुन नाथ, कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, बलवंत बिष्ट, गोपाल भट्ट तिलकधारी, गणेश कांडपाल, उमेश भट्ट, नंदन बोरा, बालम बोरा, देवेंद्र बिष्ट, प्रमोद गोस्वामी और रवि बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी देहरादून पहुंचे, कई क्रिकेटर के पहुंचने की संभावना

 

समिति ने जिलाधिकारी महोदया से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की अपील की है, ताकि बिंदुखत्ता के नागरिक बिना किसी कठिनाई के विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।