बिग ब्रेकिंग–हल्द्वानी की इस सड़क के खस्ता हाल, कॉलोनी वासी काट रहें जनप्रतिनिधियों के चक्कर, पढ़िए यह पूरी खबर…

खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी–उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर को कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है और प्रवेश द्वार में कई ऐसी सड़कें हैं, जो हादसों को दावत दे रही हैं।

शहरवासी इन खराब सड़कों से आवाजाही करने को मजबूर हैं। हल्द्वानी में कई हिस्सों में लोक निर्माण विभाग द्वारा जो सड़कें बनाई गई थीं, वो एक साल भी नहीं टिक पाईं। कई क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग की सड़कें पहली बरसात में ही उखड़ गईं।

नगर निगम से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तक से कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक सड़कें जस की तस हैं। पैच रिपेयर यूनिट ने जरूर कुछ जगहों पर गड्ढे भरे, लेकिन अस्थायी समाधान गड्ढा मुक्त हल्द्वानी बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

यहां लाल डांट सरस्वती तिलक आवासीय सड़क समिति की अध्यक्षा श्रीमती गंगा जोशी का कहना हैं कि लाल डांट सरस्वती विहार की सड़क जिसकी लंबाई लगभग 400 मीटर है 5 साल पहले बनी थी। लेकिन तब से लेकर आज तक इस सड़क की कोई देख–रेख करने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

जिसके चलते पूरी सड़क में बड़े-बड़े तालाब बन चुके हैं। जिससे इस गली में निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि समिति के माध्यम से शहर वासियों के साथ कई दफा मेयर जोगिंदर रौतेला को भी लिखित में इस सड़क से संबंधित शिकायत दी जा चुकी है लेकिन फरियाद सुनने वाला कोई नहीं।

शहर में कई जगहों पर सड़कों की हालत इस कदर हो चुकी हैं, अब समझना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। आलम यह हैं कि जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। पूरा शहर सड़क में बने गड्ढों से परेशान नजर आता है. जिसको भी देखो वह केवल एक ही बात कहता हैं कि गड्ढों से शहर की स्थिति खराब हैं।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

सड़कों के प्रति शासन गंभीर

हल्द्वानी शहर की सड़कों की स्थिति पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि सड़कें ठीक होने के संबंध में जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि शासन भी गंभीर है। जल्द ही हल्द्वानी और नैनीताल जिले की सभी खराब सड़कों को ठीक कर लिया जाएगा।