बिग ब्रेकिंग–ड्रीम 11 में बीती–रात एक करोड़ रुपए जीता युवक, इतने साल बाद हरीश की खुली किस्मत…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। कहते हैं ना देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के, ऐसा ही हुआ है नैनीताल के एक युवक के साथ वह रातों-रात करोड़पति बन गया।

उत्तराखंड के कालाढूंगी का युवक रातों रात करोड़पति बन गया है। युवक मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह पिछले छह साल से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- रुद्रपुर में दशकों पुरानी मजार ध्वस्त, प्रशासन और NHAI ने की कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात

इस बार किस्मत चमकी और एक करोड़ रुपए जीत गया। अब उसका सपना पूर हो गया है। इस राशि के जीतने के बाद युवक का परिवार बेहद खुश है।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 निवासी हरीश आर्य ने ड्रीम 11 में एक करोड़ की धनराशि जीती है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने कहा कि वह जीती धनराशि से अपने लिए मकान बनाने के साथ ही अपनी बहन की शादी करेगा।

यह भी पढ़ें:  आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा

बता दें कि, हरीश आर्य के पिता कैलाश आर्य राज मिस्त्री का काम करते हैं।