बिग ब्रेकिंग– लालकुआं पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पुलिस ने इतनी चरस और नगदी के साथ दबोचा तस्कर युवक को…
कोतवाली लालकुआं नैनीताल पुलिस का नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार, 1.390 kg अवैध चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण:-श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा श्री अभिनय चौधरी ,क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम उ0नि0 सोमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी, कॉन्स्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल चंद्रशेखर, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट, महिला कॉन्स्टेबल जया राणा, महिला कांस्टेबल प्रियंका शाही के द्वारा आज दिनांक 21-02-2023को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोहरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर प्रथम बिंदुखता लालकुआं नैनीताल उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 1.390 kg चरस व 102950 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 48/23धारा 8/20 NDPS Actपंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1- मुकदमा अपराध संख्या-71/11 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
2- मुकदमा अपराध संख्या- 14/1धारा 8/20 NDPS
Act बरामद:-1- 1 किलो 390 ग्राम चरस,2- 102950/- रुपए नगद धनराशि।
नोट:- श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- हजार रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी। गिरफ्तारी टीम में
1- श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआं
2- श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
3- उ0नि0 श्री सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड
4-उपनिरीक्षक वंदना चौहान
5-कॉन्स्टेबल आनंद पुरी
6-कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर
7-कांस्टेबल दयाल नाथ
8-कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट
9-महिला कॉन्स्टेबल जया राणा
10-महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका शाही