बिग ब्रेकिंग–सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की सराहना…

खबर शेयर करें -

आर्टिकल 370 हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला आ जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कर इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

पीएम मोदी ने कहा की कोर्ट का यह निर्णय 5 अगस्त, 2019 को संसद में लिए गए फैसले पर संवैधानिक मुहर लगाता है “आर्टिकल 370 हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्णय ऐतिहासिक है, जो 5 अगस्त, 2019 को संसद में लिए गए फैसले पर संवैधानिक मुहर लगाता है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की होगी निगरानी

इसमें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों के लिए उम्मीद, उन्नति और एकता का एक सशक्त संदेश है। माननीय कोर्ट के इस फैसले ने हमारी राष्ट्रीय एकता के मूल भाव को और मजबूत किया है, जो हर भारत वासी के लिए सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ें:  नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे सीएम धामी

मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के अपने परिवारजनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए हम हर तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार अब कम अंतराल में करेगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें, प्रस्तावों पर तेजी से होगा काम

आर्टिकल 370 का दंश झेलने वाला कोई भी व्यक्ति इससे वंचित ना रहे। आज का निर्णय सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि यह आशा की एक बड़ी किरण भी है।

इसमें उज्ज्वल भविष्य का वादा है, साथ ही एक सशक्त और एकजुट भारत के निर्माण का हमारा सामूहिक संकल्प भी है।