बिग ब्रेकिंग–रातों–रात बदली रैगांव के दीवान की किस्मत, dream11 में जीते 2 करोड रुपए…

खबर शेयर करें -

आईपीएल ने बदली रैगांव के दीवान की किस्मत dream11 में जीते 2 करोड रुपए मात्र 39 रुपए में बने करोड़पति।

देश में चल रहे आईपीएल मेचो ने कई लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है वही कल खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच में चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के युवा दीवान सिंह की किस्मत पलट दी दीवान एक झटके में करोड़पति बन गए।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

रेगांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने बताया दीवान ने कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में 2 करोड रुपए जीत लिए धंन सिंह ने बताया दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं जो कि आज शनिवार दिल्ली से गांव वापस आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

वहीं दीवान की इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीण जस्न मनाने के इंतजाम में जुटे हैं वहीं ग्रामीणों ने दीवान और उसके परिजनों को बधाइयां दीं है वही 2 करोड रुपए जीतने से दीवान व उसके परिजन काफी खुश हैं।