बिग ब्रेकिंग–सूबे के मुख्यमंत्री धामी एक दिन प्रदेश की इस विधानसभा में करेंगे प्रवास, पढ़िए यह खबर….

खबर शेयर करें -

भाजपा ने नौ से 11 फरवरी तक चलने वाले गांव चलो अभियान के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।

अभियान के दौरान सभी नेता एक दिन यानी 24 घंटे का समय किसी एक गांव के बूथ पर बिताएंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के कमलेड़ी गांव में प्रवास करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, टेलीकॉम अधिकारी बनकर 1.02 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार...

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांडुकेश्वर में प्रवास करेंगे। इसके अतिरिक्त पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राज्य के 11729 बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–हाईकोर्ट ने पूछा बिना अनुमति वोट न डालने वाले पांच पंचायत सदस्यों पर क्या की कार्रवाई, डीएम एएसपी के लिए कही यह बात... 

इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। यही नहीं, जनसमस्याओं के निराकरण का प्रयास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का बड़ा आरोप, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त जांच के निर्देश...

Ad Ad Ad