बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री ने 7 नवंबर को करी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा…

खबर शेयर करें -

सात नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छठ पूजा के चलते इसकी घोषणा की गई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि सात नवंबर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे।

आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन- जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अघ्र्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस साल सात नवंबर को पडऩे वाला दिन पहले ही रेस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, दिए ये दिशा निर्देश

मेरा आग्रह है कि सरकार 07 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल जल्द से जल्द भेजी जाए।

यह भी पढ़ें:  एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना

उल्लेखनीय है कि छठ पर्व पर सात नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा और आठ नवंबर को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा।