बिग ब्रेकिंग–ऑपरेशन रोमियो” अभियान में नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही, त्योहारों के मद्देनज़र बढ़ाई गई निगरानी…

नैनीताल–जनपद नैनीताल में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु “ऑपरेशन रोमियो” अभियान ज़ोर-शोर से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में संचालित इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बुज़ुर्गों और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है।
त्योहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी, अभद्रता या अराजक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमें नियमित रूप से गश्त कर रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जा रही है।
इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सिविल ड्रेस में भी तैनाती की गई है ताकि भीड़ में घुल-मिलकर गलत हरकत करने वालों की पहचान की जा सके। सार्वजनिक स्थलों पर CCTV कैमरों की मदद से भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “ऑपरेशन रोमियो” का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करना है। यह अभियान जनपद में आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन तक निरंतर जारी रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।


