बिग ब्रेकिंग–SSP बोले महिला सुरक्षा से समझौता कतई नहीं, सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी मात्र दो घंटे में गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन बरामद…
लालकुआ–महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नैनीताल पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया है।
थाना लालकुआँ क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे जब वह अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी, तभी हनुमान मंदिर के पास UK06AD-0011 नंबर की स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
महिला की शिकायत पर थाना लालकुआँ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धारा 75(ii)/76/78(i) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक वंदना चौहान को सौंपी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने मात्र दो घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी —
1. चन्दन आर्या (21 वर्ष), निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ
2. अनिल कुमार आर्या (26 वर्ष), निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ
3. विनोद आर्या (30 वर्ष), निवासी कार रोड, शिव मंदिर के पास, बिन्दुखत्ता, लालकुआँ
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम —
उनि. वंदना चौहान, उनि. शंकर नयाल, का. गुरमेज सिंह, का. गणेश गिरी, का. प्रहलाद सिंह, का./चा. खीम सिंह दानू।
पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी नैनीताल ने ₹500 का नगद पुरस्कार घोषित किया है।
नैनीताल पुलिस का संदेश —
> “महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनपद में महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…