बिग ब्रेकिंग–एसएसपी मणिकांत मिश्र ने किए निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले, पढ़िए किसको कहां की सौंपी जिम्मेदारी…
उधम सिंह नगर/रुद्रपुर। थानाध्यक्ष पंतनगर मनोज रतूड़ी को रुद्रपुर का कोतवाल बनाया गया है। वे पहले काशीपुर के कोतवाल रह चुके हैं।
रुद्रपुर के कोतवाल मनोहर दसोनी को खटीमा का कोतवाल बनाया गया है।
खटीमा के कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को सितारगंज का कोतवाल बनाया गया है।
सितारगंज के कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।
किच्छा के कोतवाल सुंदरम शर्मा को पंतनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार को किच्छा का कोतवाल बनाया गया है।