बिग ब्रेकिंग–श्रीराम राज्याभिषेक शोभा यात्रा को लेकर हल्द्वानी शहर का यातायात प्लान जारी, जानिए कहां-कहां रहेगा डायवर्जन…

हल्द्वानी: आगामी 5 अक्टूबर 2025 को शहर में भव्य श्रीराम राज्याभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के मद्देनज़र दोपहर 3:00 बजे से यात्रा समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा और सुगम आवाजाही के लिए विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।
—
🛣️ शोभा यात्रा का रूट:
रामलीला मैदान से शुरू होकर यात्रा ओके होटल तिराहा → रोडवेज → SDM कोर्ट तिराहा → प्रेम टॉकीज → केमू स्टेशन → भारद्वाज होटल → ताज चौराहा → मीरा मार्ग → सिंधी चौराहा → कालाढूंगी तिराहा → भोलानाथ गार्डन → सत्यनारायण मंदिर → कालाढूंगी तिराहा → ओके होटल तिराहा → रामलीला मैदान तक जाएगी।
🔹 ओके होटल से SDM कोर्ट तिराहे तक यात्रा मुख्य मार्ग के दाहिने ओर से निकलेगी।
—
🚚 मालवाहक वाहनों के लिए निर्देश:
पर्वतीय क्षेत्र से आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े मालवाहन तथा आवश्यक सेवा वाले वाहन बायपास मार्ग का उपयोग करें।
—
🚌 बसों के लिए विशेष डायवर्जन:
रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से आने वाली सभी बसें सामान्य रूप से रोडवेज तक आएंगी।
⛔ *जब यात्रा सिंधी चौराहा से कालाढूंगी तिराहा के बीच होगी, तो ITI तिराहा, लालडांठ, होंडा शोरूम तिराहे पर बसों को रोका जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/केमू बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए वर्कशॉप लाइन से रोडवेज पहुंचेंगी।
प्रस्थान करने वाली बसें यात्रा के अनुसार वैकल्पिक मार्गों (जैसे वर्कशॉप लाइन, नैनीताल रोड, गौलापार रोड, हाइडिल तिराहा) का उपयोग करेंगी।
—
🚗छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन:
काठगोदाम से आने वाले वाहन, शोभा यात्रा के अनुसार:
कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा → पनचक्की → लालडांठ मार्ग से डायवर्ट होंगे।
महारानी होटल तिराहा → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया → पानी की टंकी मार्ग से आगे बढ़ेंगे।
सिन्धी चौराहा से ताज चौराहा, तिकोनिया चौराहा, मीरा मार्ग, पटेल चौक, गोलापुल की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
—
🔄 वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग:
तीनपानी, गौलापार रोड, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, ITI तिराहा, मुखानी चौराहा, लालडांठ, नारिमन तिराहा के रास्ते डायवर्टेड ट्रैफिक को भेजा जाएगा।
कालाढूंगी तिराहा से भोलानाथ गार्डन के बीच यात्रा रहने पर, कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन रोडवेज की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
—
📢 महत्वपूर्ण अपील:
🔸 आम नागरिकों, वाहन चालकों से अनुरोध है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और आवश्यक सहयोग दें, ताकि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
—
📞 किसी भी आपात स्थिति या मार्ग संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
📍 *ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।


