बिग ब्रेकिंग–दीपावली के बाद जिले में शुरू होगा विशेष सफाई अभियान, डीएम रयाल के निर्देश पर हल्द्वानी नगर आयुक्त बने नोडल अधिकारी…

खबर शेयर करें -

 

 

नैनीताल। दीपावली पर्व के बाद नगर क्षेत्रों में पटाखों एवं सजावट की सामग्री से उत्पन्न भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने जनपद के सभी नगर निकायों को तत्काल विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त को इस अभियान का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नगर आयुक्त अब जिले के सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में चल रहे सफाई कार्यों की निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

निर्देशानुसार सभी नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य पूर्ण करने के बाद फोटोग्राफिक साक्ष्य सहित रिपोर्ट जिला कार्यालय नैनीताल एवं निदेशालय को भेजनी होगी।

 

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दीपावली के बाद स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंकें और नगर निकायों के सफाई अभियानों में सक्रिय सहयोग दें।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

इस विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य न केवल शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा देना है।

 

 

Ad Ad Ad