बिग ब्रेकिंग–SP चमोली ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दृष्टिगत ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक…

खबर शेयर करें -

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दृष्टिगत एसपी चमोली ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।

 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष भराड़ीसैण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा।

 

 

आगामी 21 जून, 2025 को होने वाले इस गरिमामय आयोजन में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सहित लगभग 10 देशों के राजदूतों की सहभागिता भी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीएम धामी का बड़ा कदम, सीबीआई को सौंपी Lucc में घोटाले की जांच

 

इस महत्वपूर्ण आयोजन को सुचारू, सुरक्षित और सफल बनाने हेतु चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 

 

कार्यक्रम स्थल की संवेदनशीलता और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के मद्देनजर, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु आज दिनांक 09 जून, 2025 को पुलिस अधीक्षक चमोली, श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा जनपद के राजपत्रित और संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, 12 जिलों के 49 ब्लॉकों में हो रहा मतदान

 

गोष्ठी में आगामी योग दिवस कार्यक्रम हेतु सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।

 

इसमें कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा, आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किग तथा कार्यक्रम में सुरक्षा हेतु तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के रहने आदि की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:  दीपक जोशी सड़क दुर्घटना मामले में बड़ा एक्शन, समाजसेवी कपिल राणा की पहल पर एजेंसी को नोटिस जारी

 

 

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक गैरसैण कुलदीप रावत एवं यातायात उ0नि0 दिगम्बर सिंह उनियाल मौजूद रहे।

 

 

 

Ad Ad Ad