बिग ब्रेकिंग–रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास में गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 06 गिरफ्तार, अवैध तमंचा व दो स्कूटी बरामद…
रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता – हत्या के प्रयास में गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 06 गिरफ्तार, अवैध तमंचा व दो स्कूटी बरामद।
कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07 जून 2025 को समय लगभग 17:40 बजे गैस गोदाम के निकट कुछ युवकों द्वारा मुकुल आर्या नामक युवक पर जानलेवा हमला कर गोली चलाने की गंभीर घटना सामने आई।
घायल मुकुल आर्या पुत्र श्री गणेश राम निवासी गली नंबर 4, इंद्रा कॉलोनी, रामनगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर संख्या 202/25 अंतर्गत धारा
190/191(2)/191(3)/115(2)/324(2)/126(2)/109/3(5) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त वाहनों की बरामदगी के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण व सटीक सुरागरसी के माध्यम से घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त सहित कुल 06 अभियुक्तों को दिनांक 09 जून 2025 को पिरुमदारा के 64 नं. गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुख्य अभियुक्त ईशान उर्फ पव्वा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस (.315 बोर) तथा दो स्कूटी वाहन बरामद किए गए।
🔹गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. ईशान उर्फ पव्वा पुत्र मो. सावेज, निवासी शक्तिनगर, रामनगर
2. फरदीन पुत्र हसन, निवासी तेलीपुरा रोड, चिल्किया, रामनगर
3. मो. फारूख पुत्र मो. सलीम, निवासी ताज मस्जिद के पास, खताड़ी
4. मो. बिलाल पुत्र नादिर खान, निवासी ईदगाह, खताड़ी
5. अर्श पुत्र नसीम, निवासी शक्तिनगर, रामनगर
6. रेहान अंसारी पुत्र मो. तालिब, निवासी शक्तिनगर पूंछड़ी, रामनगर
🔹बरामदगी का विवरण:
01 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर)
01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
घटना में प्रयुक्त स्कूटी नंबर:
UK 19 B 2215
UK 18 B 0846
पुलिस टीम
1. व0 उ0नि0 –II मनोज सिंह नयाल (टीम प्रभारी)
2. उ0नि0 जोगा सिंह
3. उ0नि0 तारा सिंह राणा
4. का0 विपिन शर्मा
5. का0 संजय सिंह
6. का0 विजेन्द्र सिंह
7. का0 मो. राशिद

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…