बिग ब्रेकिंग–रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट पर छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, भाजपा के दिग्गजों की साख लगी थी दाव पर, दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

 

 

 

हल्द्वानी–नैनीताल जनपद की सबसे हॉट मानी जा रही रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–ऊधम सिंह नगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन–2025 की मतगणना हेतु जनपद के 07 मतगणना स्थलों पर ट्रैफिक प्लान...

 

यहां छवि कांडपाल बोरा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया पर लगातार ज़बरदस्त बढ़त बना ली है। अब तक के मतगणना रुझानों में छवि कांडपाल बोरा 1770 वोटों से आगे चल रही हैं, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  किसके सिर सजेगा पंचायत चुनाव का ताज, चंद घंटों में होगा जनता का फैसला साफ

 

 

 

चुनाव मैदान में उतरते ही छवि कांडपाल बोरा ने लोगों का विश्वास जीतते हुए जनसमर्थन बटोरना शुरू कर दिया था। मतगणना के शुरुआती दौर से ही उन्होंने बढ़त बना रखी है जिसे वे लगातार कायम रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन में हुआ अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने जमकर किया प्रतिभाग

 

 

 

 

Ad Ad Ad