बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड में पंचायत उपचुनाव की तैयारी तेज, जल्द घोषित होंगी नई तिथियां…

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद खाली रह गए हजारों पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही पंचायत उपचुनाव की नई तिथियां घोषित करने वाला है। इस संबंध में आयोग नया प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के शेष 12 जिलों में 27 अगस्त को 2656 पंचायतों में बोर्ड का गठन हो चुका है। हालांकि राज्य की 4843 ग्राम पंचायतों में से कई में सदस्य और पदाधिकारी न होने के कारण पंचायतों का कार्य संचालन प्रभावित हो रहा है।
राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों में से अब तक 22,119 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं, लेकिन केवल 16,374 ने ही शपथ ली है। वहीं ग्राम प्रधान के 20 पद अब भी रिक्त हैं। इससे पंचायतों में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है।
पंचायती राज निदेशक निधि यादव ने बताया कि रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी शासन को भेज दी गई है। अब राज्य निर्वाचन आयोग शासन से विमर्श के बाद उपचुनाव की तारीखों पर अंतिम निर्णय लेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 सितंबर को उपचुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। अब माना जा रहा है कि अक्टूबर माह में ही उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है।
पंचायत उपचुनावों के माध्यम से न केवल प्रशासनिक कोरम पूरा होगा, बल्कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों को भी नई गति मिलेगी। शासन और निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं।


