बिग ब्रेकिंग–पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, पत्नी और भाभी घायल, आरोपी निलंबित…

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड/कोटद्वार: रुड़की के गंगनहर थाने में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह की सेवा रिवॉल्वर से हुई फायरिंग में उसकी पत्नी और भाभी के घायल होने के गंभीर मामले में विभागीय कार्रवाई तेज हो गई है।

 

 

आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि घटनास्थल का फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारे गहनता से जांच किया जा चुका है।

 

 

 

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं, कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ उत्तरी में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभागीय मामला होने के कारण कोटद्वार पुलिस मामले की जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को भेजेगी।

 

 

सोमवार को श्रीनगर से एसआई लक्ष्मी सकलानी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को ही घटनास्थल को सील कर दिया गया था।

 

 

कोटद्वार पुलिस ने पुलिस कर्मी की सर्विस रिवाल्वर कब्जे में ले ली है। रविवार दिन में हुई इस घटना में पुलिस कर्मी हरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी घायल हो गई थी।

 

 

गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हरेंद्र अपने पितरों का श्राद्ध करने घर आया था। रविवार दिन में संदिग्ध हालात में उसकी सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई। गोली फर्श से टकराते हुए उसकी पत्नी और पास में खड़ी भाभी पर जा लगी थी। दोनों घायल महिलाओं को उपचार के बाद बिजनौर के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

 

उधर, मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। जिसमें गंगनहर थाना पुलिस की ओर से एसएसपी हरिद्वार को भेजी गई रिपोर्ट के बाद आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ कण्वघाटी चौकी इंचार्ज एसआई दीपक सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल सूर्यमोहन, कांस्टेबल सज्जन सिंह भी मौजूद रहे।

 

 

 

Ad Ad Ad