बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

 

 

नैनीताल पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते थे। आरोपियों के पास से 111 ग्राम नकली सोने की चूड़ियां बरामद हुई हैं।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

 

1. अभिषेक सिंह नेगी

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

2. पवन सिंह फर्सवाण

 

आरोपियों की गिरफ्तारी:

 

पुलिस ने आरोपियों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क नैनीताल रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नकली सोना दिल्ली से खरीदते थे और उसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते थे।

 

आसपास के क्षेत्रों में भी नकली सोने के कारोबार की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  SSP ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ, सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश...

 

*पुलिस की कार्रवाई:

 

नैनीताल पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद नकली सोने की चूड़ियों की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

 

नैनीताल पुलिस की अपील:

 

नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नकली सोने के कारोबार से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

Ad Ad Ad