बिग ब्रेकिंग–एसएसपी प्रहलाद मीणा की अगुवाई में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, कप्तान ने दिखाई हरी झंडी…

हल्द्वानी में 34 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज नैनीताल पुलिस द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। हल्द्वानी कोतवाली से या जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सभी थाने के प्रभारी और उनकी पुलिस टीम मौजूद रही।

जागरूकता रैली को एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा द्वारा किया गया। इस जागरूकता रैली में सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की टीम भी मौजूद रही, जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता स्लोगन थे, जिनके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह जो की 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि सड़क हादसे को रोका जा सके, उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने अपने क्षेत्र में स्कूलों में जाकर भी बच्चों को जागरूक करेंगे। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा पुलिस का उद्देश्य है अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होंगे, तभी सड़क हादसों में कमी आएगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…