बिग ब्रेकिंग–यहां लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर….
नैनीताल–प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन,
तथा संगीता, सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी०आर० वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से प्राप्त NBW:- वारण्टी फौ0वा0स0—5239/17 धारा—379/411 भादवि में फरार चल रहे आरोपी
किशन सिंह फर्सवाण पुत्र चन्द्र सिंह फर्सवाण निवासी इंद्रानगर 01-बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल जो लम्बे समय से फरार चल रहा तथा जिसके विरुद्ध धारा 82 व 83 crpc के अंतर्गत नोटिस भी जारी किया गया था।
वारंटी उपरोक्त को आज 28.01.2024 को पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए रेलवे स्टेशन लालकुआं से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में हरेंद्र सिंह नेगी वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली, कांस्टेबल आनन्दपुरी, कांस्टेबल, चन्द्रशेखर मल्होत्रा शामिल रहे।