बिग ब्रेकिंग–भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी निलंबित, जनता ने फैसले का किया स्वागत…

बिग ब्रेकिंग–भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी निलंबित, जनता ने फैसले का किया स्वागत।
जनपद नैनीताल के राजस्व उपनिरीक्षक, प्रकाश चन्द्र देवतल्ला, क्षेत्र रामगढ़ तहसील नैनीताल के विरुद्ध रिश्वत माँगने के आरोप में प्राप्त शिकायत एवं उपलब्ध कराए गए ऑडियो साक्ष्य की प्राथमिक जाँच में आरोप प्रथमदृष्टया सत्य प्रतीत होने पर, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा मंगलवार को उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने अनियमितताओं और कार्य में घोर लापरवाही के आरोपों के चलते पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लंबे समय से पटवारी के रवैये को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इस सख्त कदम से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।


