बिग ब्रेकिंग–नन्हीं परी कशिश मामले अब टनकपुर के ग्रामीणों ने निकाली आक्रोश रैली…

खबर शेयर करें -

 

 

 

चंपावत/टनकपुर। समाजसेवी दीप पाठक के आह्वान पर आमबाग ग्राम प्रधान ललिता खत्री तथा मोहनपुर ग्राम सभा प्रधान राधिका चंद के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं व स्थानीय नागरिकों ने नन्ही परी कशिश और उसके परिवार को न्याय दिलाए जाने को लेकर ग्राम आमबाग से मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की।

 

 

 

वहीं सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर कोर्ट में ठोस पैरवी किए जाने और दोषी को तत्काल फांसी दिलाये जाने की मांग की। साथ ही मांग की गयी की नन्ही परी के मामले में जिस भी अधिकारी कर्मचारी ने अपने काम में लापरवाही की है उसके खिलाफ भी सरकार सख्त से सख्त कदम उठाये।

 

 

 

जिससे परिवार को एवं नन्ही परी को न्याय मिल सके। महिलाओं द्वारा कहा गया कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ इस तरह से भारत की न्यायपालिका दोषियों बरी कर रही है, जबकि निचली अदालत व उच्च न्यायालय से अभियुक्त को सजा दे दी गयी थी।

 

 

 

न्याय यात्रा में पुष्कर चंद, दिनेश चंद , हरीश राजा, उर्मिला चंद, मनोज तिवारी, अरुण, मुनीश, भुवन कलौनी, कंचन ग्रामप्रधान नायकगोठ, आकाश चंद, योगेश चन्द, ऋतिक, राहुल चंद, विनोद, अमित चंद, हरीश, रेखा, सावित्री, तनुज पंचोली, बीडीसी निर्मला जोशी, बबिता, ऊषा, सुनील बाल्मीकि, अखिल चंद समेत तमाम महिला पुरुष शामिल रहे।

 

 

 

 

Ad Ad Ad