बिग ब्रेकिंग–भवाली में सातवे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का दर्जनों लोगों ने लिया लाभ…
पीयूष जोशी अध्यक्ष–माधवी फाउंडेशन
भवाली, नैनीताल। नैनीताल के भवाली क्षेत्र में नगर पालिका मैदान में आयोजित सातवां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन माधवी फाउंडेशन द्वारा प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से किया गया।
जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहर के नागरिकों को उन्नत नेत्र चिकित्सा सुविधाएँ बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराना है।

सामाजिक जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास की मिसाल पेश करते हुए, आज के शिविर में लगभग 150 नागरिकों ने भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आयोजित विस्तृत नेत्र जांच में 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
आगामी रविवार को इन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, जिससे उन लोगों को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी और उनकी आँखों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
इस शिविर का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने जिले में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया।
नरेश पांडे ने कहा, “यह शिविर न केवल हमारे जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत है, बल्कि यह यह भी प्रमाण है कि जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होते हैं तो स्वास्थ्य सेवा की सीमाओं को भी पार किया जा सकता है।
” विशिष्ट अतिथि पवन रावत ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और बताया, “हमारा संकल्प है कि हर व्यक्ति तक बिना किसी आर्थिक बाधा के उत्तम चिकित्सा सुविधाएँ पहुँची जाएँ, और ऐसे शिविरों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नई राह प्रशस्त होती है।”
अति विशिष्ट अतिथि पीयूष जोशी ने जोर देते हुए कहा, “निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से हम समाज में स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक नेत्र समस्याओं के कारण परेशान न हो, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।”
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, पवन रावत, कबीर शाह, प्रदीप आर्य, माला कनवाल, रौनक पांडे, मुनिराज वाल्मीकि, तरुण कुमार, गौरव दत्त सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…