बिग ब्रेकिंग नैनीताल–मुख्यमंत्री के निर्देशन तथा खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में यहां अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो JCB व तीन डंपर सीज…
हल्द्वानी–नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनन विभाग ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों पर गठित संयुक्त टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की, जहां मौके पर अवैध खनन में लगी दो JCB और तीन डंपर पकड़े गए। हालांकि खनन माफिया और वाहन चालक टीम को देख मौके से फरार हो गए।
प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के तहत जिला खनन अधिकारी नैनीताल ताजबर सिंह नेगी की टीम ने बुधवार रात को कोटाबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
13 नवंबर 2025 की रात करीब 11:45 बजे मिली गुप्त सूचना पर ग्राम पट्टी स्यात स्थित AP रिजॉर्ट्स परिसर में छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि रिजॉर्ट स्वामी द्वारा अपने परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर खनिज सामग्री की खुदाई की जा रही थी। मौके पर 2 जेसीबी मशीनों के माध्यम से 3 डंपरों में अवैध रूप से खनिज की लोडिंग की जा रही थी।
अचानक खनन विभाग और वन विभाग की टीम पहुंचने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जांच में पाया गया कि संबंधित पक्ष के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी। टीम ने तत्काल प्रभाव से 2 जेसीबी और 3 डंपरों को सीज कर दिया।
जांच के बाद नियमों के उल्लंघन पर खनन अधिकारी ने AP रिजॉर्ट्स पर ₹8,54,262 का भारी जुर्माना लगाया है।
खनन अधिकारी ताजबर सिंह नेगी ने कहा कि अवैध खनन, अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सतत निगरानी व कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खान निरीक्षक अनिल मुयाल, वन विभाग से डिप्टी रेंजर देवकी नंदन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अवैध खनन के खिलाफ विभाग सख्त है और ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…