बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…

खबर शेयर करें -

 

 

 

नैनीताल–पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने 21 नवंबर 2025 को जनपद की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। बैठक की शुरुआत में एसएसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

 

 

 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 पुलिस कर्मियों को सम्मान

 

 

जनपद में बेहतर पुलिसिंग व प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में थाने, चौकियों, यातायात, साइबर सेल, SOG व पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

सम्मानित कार्मिक

प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, एसएसआई मल्लीताल दीपक बिष्ट, उ.नि. श्याम सिंह बोरा** (ज्योतिकोट), उ.नि. रविन्द्र राणा (काठगोदाम), उ.नि. सुनील धानिक (पीरूमदारा), उ.नि. सुनिता कुंवर (महिला हेल्पलाइन), एएसआई प्रकाश सिंह नगरकोटी (यातायात), एएसआई सुनील कुमार (तल्लीताल) सहित 25 कर्मी शामिल रहे।

 

 

 

अपराध नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग पर सख्त निर्देश

 

 

समीक्षा बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए—

 

अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाएं, “ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस” दिखाएं।

कर्मियों के वेलफेयर पर विशेष फोकस, यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं वेतन विसंगतियों का तुरंत निस्तारण।

एसपी नैनीताल व एसपी हल्द्वानी को कानून व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग के आदेश।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

गुंडा तत्वों व अराजक प्रवृत्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई, पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करें।

NDPS, आबकारी, जुआ और अन्य अधिनियमों में निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ाएं।

सभी क्षेत्राधिकारी अपनी सर्किल की पूर्व समीक्षा कर अपराध नियंत्रण को और बेहतर बनाएं।

 

 

 

पर्यटन सीजन और यातायात व्यवस्था बड़ा फोकस

 

 

आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश दिए गए—

 

सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें, प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज प्वाइंट व पार्किंग पर विशेष नजर।

हल्द्वानी थाना व टी.पी. नगर चौकी को निर्देश— बेलबाबा से सुशीला तिवारी तक कोई वाहन अनावश्यक खड़ा न रहे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

क्षेत्राधिकारी संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर यातायात प्रभावित करने वाली प्रमुख समस्याओं का समाधान निकालें।

स्कूल खुलने व बंद होने के समय चीता मोबाइल को सक्रिय रखने के निर्देश, ताकि छात्रों का आवागमन सुरक्षित रहे।

 

 

 

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

 

 

गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र शर्मा सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी, यातायात/सीपीयू/पीएसी/SDRF अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Ad Ad Ad