बिग ब्रेकिंग नैनीताल–SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. की उपद्रव मामले में बड़ी कार्यवाही, बेलपड़ाव चौकी प्रभारी को किया निलंबित..

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी–नैनीताल में 23 अक्टूबर 2025 को पुलिस चौकी बैलपड़ाव में हुई भीड़ की हिंसक हरकतों और तोड़फोड़ मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बड़ी कार्रवाई की है।

 

घटना के दौरान भीड़ ने चौकी परिसर में घुसकर उपद्रव किया, खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और तनावपूर्ण माहौल बना दिया। इस पूरे घटनाक्रम में चौकी प्रभारी उ0नि0 फिरोज़ आलम की भूमिका संदिग्ध पाई गई। आरोप है कि उन्होंने न तो समय रहते भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की और न ही कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

उच्च-स्तरीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि:

 

चौकी प्रभारी भीड़ नियंत्रण में पूरी तरह विफल रहे।

कर्तव्य पालन में गंभीर लापरवाही बरती गई।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

घटनास्थल पर वे मूकदर्शक बने रहे, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई।

 

 

जांच की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने उ0नि0 फिरोज़ आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

नैनीताल पुलिस ने साफ कहा है कि कर्तव्य में कोताही और लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

यह कार्रवाई विभाग के भीतर अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्त संदेश देती है।

 

 

Ad Ad Ad