बिग ब्रेकिंग नैनीताल–’लापता’ जिला पंचायत सदस्यों का बीजेपी ने किया जोरदार स्वागत, किडनैपिंग पर किया चौंकाने वाला खुलासा…

खबर शेयर करें -

नैनीताल:–चुनाव के दिन गायब हुए नैनीताल के पांच जिला पंचायत सदस्यों का बीजेपी ने इलेक्शन जीतने के बाद स्वागत किया।

 

हल्द्वानी: नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के कथित किडनैपिंग केस में रोज नया ट्विस्ट आ रहा है. गायब हुए सभी जिला पंचायत सदस्य आज मीडिया को सामने आए, जिनका बीजेपी ने सम्मान किया. इस दौरान गायब हुए जिला पंचायत सदस्य तरुण कुमार शर्मा ने बड़ा खुलासा भी किया है।

 

तरुण कुमार शर्मा उन्हीं पांच जिला पंचायत सदस्यों में से एक है, जिनके कथित किडनैप होने की बात कही जा रही थी. तरुण कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम जितने भी जिला पंचायत सदस्य है, सभी पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े है. वो पहले भी बीजेपी के युवा मोर्चा में रहे है. सभी लोग पहले भी पार्टी में थे, है और रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में की त्वरित कार्रवाई, सीएम हेल्पलाइन के उपयोग की अपील, जनता की सुनवाई को नया आयाम...

 

 

जिला पंचायत सदस्य ने किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब: वहीं कांग्रेस के किडनैप करने के आरोप पर तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वो न तो तभी कांग्रेस के साथ थे और नहीं उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है. तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वो सभी पुष्पा नेगी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गए थे, लेकिन जब 11 अगस्त को पुष्पा नेगी ने कांग्रेस ज्वाइन की तो उन्हें बहुत दुख हुआ. इसीलिए उन्होंने बीजेपी का रुख किया और अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–लालकुआं पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत हुई कार्यवाही...

 

 

चुनाव के दिन गायब होने सवाल पर दिया जवाब: 14 अगस्त को चुनाव के दिन पांचों जिला सदस्य बिना मतदान किए क्यों गायब हो गए थे और वो कौन लोग थे, जो उन्हें लेकर गए थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें:  ऑपरेशन रोमियो" का कड़ा एक्शन: नैनीताल पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सख्त अभियान...

 

इस सवाल के जवाब पर तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो में जो लोग दिख रहे है, वो उन्हीं के लोग थे. वो हमें लेकर आए थे. उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है, जैसा बोला जा रहा है. वो वोट देने भी गए थे, लेकिन वहां पार्टियों के बीच आपस में कुछ हो रहा था. उन्होंने वहां का माहौल खराब देखा, इसीलिए वो वहां से आ गए।

 

 

Ad Ad Ad