बिग ब्रेकिंग–गोवा के अरपोरा नाइटक्लब में भीषण आग, 25 की मौत, वायरल वीडियो में हादसे से ठीक पहले दिखी परफॉर्मेंस…

0
gifmagicsite-1_1765058187
खबर शेयर करें -

 

 

 

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक लोकप्रिय नाइटक्लब में देर रात हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने कुछ ही पलों में माहौल को दहशत में बदल दिया। धमाके के बाद लगी भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हो गए। क्लब के अंदर उस समय पार्टी ज़ोरों पर चल रही थी।

 

 

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे से ठीक पहले एक महिला डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक छत से चिंगारियां गिरनी शुरू होती हैं, और कुछ ही सेकंड में पूरी जगह आग और धुएं से भर जाती है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नज़र आते हैं।

 

 

 

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग सिलेंडर विस्फोट की वजह से फैली। शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जबकि घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

 

 

 

यह दुर्घटना सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *