बिग ब्रेकिंग–बुधवार देर रात बिंदुखत्ता घर में घुसा एक लम्बा सांप, फिर क्या हुआ, पढ़िए यह पूरी खबर, देखिए वीडियो…

खबर शेयर करें -

लालकुआं/बिंदुखत्ता–बिंदुखत्ता के राजीव नगर में देर रात एक घर में सांप के आ जाने से समूचे घर में दहशत का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारीनुसार राजीव नगर प्रथम निवासी विनोद जोशी के यहां देर रात एक भयंकर सांप घुस गया। जब तक जोशी कुछ समझ पाते कि सांप ने अपने छिपने की जगह बना ली।

यह भी पढ़ें:  होम स्टे संचालाकों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्य योजना में किया जायेगा शामिल-सीएम धामी

श्री जोशी ने पूरी सूझबूझ दिखाते हुए आसपास के लोगों को इकट्ठा करके वनकर्मियों को बामुश्किल सूचना देकर अवगत करवाया।

तत्काल मौके पर अपनी ड्यूटी दे रहे वनकर्मी कुंदन सिंह मेवाड़ी ने रात 2 बजे पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सर्प को काफी मशक्कत के बाद पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:  डेंगू पर जारी अलर्ट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी, उत्तराखंड में अभी तक इतने मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई

कुंदन ने बताया कि एक घोड़ा पछाड़ सांप राजीवनगर में श्री जोशी के यहां था, 15 मिनट की मेहनत के बाद विशालकाय सांप को रेस्क्यू कर काबू में कर लिया। सर्प को पकडकऱ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। कुंदन ने यह भी बताया कि इस सांप की पूंछ में जहर होता है, लापरवाही करना किसी के लिए भी घातक हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसएसपी मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड ने जहरीली शराब का किया भंडाफोड़...

कुंदन ने बताया कि बिंदुखत्ता से इससे पहले भी वे तरह-तरह के सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुके हैं।