बिग ब्रेकिंग–लालकुआं पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत हुई कार्यवाही…

लालकुआं (नैनीताल): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से चल रही इस मुहिम में पुलिस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है।
इसी क्रम में थाना लालकुआं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
—
🕵️♂️ कार्यवाही का विवरण:
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सैनफोर्ट स्कूल से पहले ट्यूबवेल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 60 पाउच अवैध कच्ची खाम शराब बरामद हुई।
🔹 पकड़े गए अभियुक्त की पहचान वैदराज पुत्र भूपाल, निवासी पाण्डेफार्म, जयपुर बीसा, लालकुआं के रूप में हुई है।
🔹अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
—
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उप निरीक्षक – शंकर नयाल
2. कांस्टेबल – गुरमेज सिंह
3. कांस्टेबल – कुबेर राणा
—
🗣️ एसएसपी नैनीताल का संदेश:
जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में ऐसे तत्वों के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाया जाएगा।” — प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता का परिचायक है, बल्कि समाज को नशे से मुक्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।
📢 पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी जैसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।


