बिग ब्रेकिंग–अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी के नेतृत्व में लालकुआं नगर निगम ने रचा स्वच्छता का नया इतिहास, मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित…

लालकुआं–उत्तराखण्ड के विकास पथ पर अग्रसर नगरों में एक नया सितारा जुड़ गया है—लालकुआं नगर निगम, जिसे हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल नगर निगम की कर्मठ टीम के परिश्रम का परिणाम है, बल्कि नगरवासियों की जागरूकता और सहभागिता की भी जीती-जागती मिसाल है।
🌱 स्वच्छता अभियान में एक अनुकरणीय प्रयास
स्वच्छ भारत मिशन की भावना को आत्मसात करते हुए लालकुआं नगर निगम ने साफ-सफाई को केवल एक प्रशासनिक कार्य न मानकर, इसे एक जन-आंदोलन बना दिया। हर गली, हर मोहल्ला, हर वार्ड में न केवल नियमित सफाई अभियान चलाया गया, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्ति, कचरा पृथक्करण और हरित क्षेत्र संवर्धन जैसे नवाचारों को भी ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतारा गया।
🤝 जनसहभागिता बनी सफलता की कुंजी
लालकुआं की सफलता की सबसे बड़ी विशेषता रही — जनभागीदारी। स्थानीय स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडलों और आम नागरिकों ने खुले दिल से इस अभियान का समर्थन किया। ‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’, ‘प्लास्टिक हटाओ – उपहार पाओ’ जैसे अभियानों ने लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
🏆 मुख्यमंत्री से मिला सम्मान
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक भव्य समारोह में लालकुआं नगर निगम को सम्मानित करते हुए कहा, “लालकुआं ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति, नेतृत्व और जनभागीदारी हो, तो कोई भी नगर स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल बन सकता है। यह उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है।”
नगर निगम अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी, अधिशासी अधिकारी एवं पूरी टीम ने यह सम्मान पूरे नगरवासियों को समर्पित किया।
🔮 भविष्य की ओर
इस सम्मान से उत्साहित लालकुआं नगर निगम अब ‘स्वच्छता 2.0’ की दिशा में अग्रसर हो रहा है। गीले-सूखे कचरे के वैज्ञानिक निपटान, सौर ऊर्जा आधारित कचरा वाहन, और स्मार्ट डस्टबिन जैसी तकनीकी पहलों को जल्द ही लागू करने की योजना है।
लालकुआं की यह उपलब्धि न केवल उत्तराखण्ड, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। यह दिखाता है कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। लालकुआं ने यह कर दिखाया है और आने वाले समय में यह नगर निश्चित ही ‘स्वच्छता में सर्वोच्च’ की ओर अग्रसर रहेगा–सुरेंद्र सिंह लोटनी नगर पंचायत अध्यक्ष लालकुआं।


