बिग ब्रेकिंग–INSPIRATION पब्लिक स्कूल में इंस्ट्रूमेंटल फ्रीक्स का हुआ भव्य आयोजन…

खबर शेयर करें -

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में इंस्ट्रूमेंटल फ्रीक्स का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिने जगत के संगीतज्ञ श्री नीतिश बिष्ट, श्री दीपांशु शर्मा, विद्यालय की प्रबंधिका डॉ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को प्रतिस्पर्धा के रूप में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी। वर्ग एक जूनियर वर्ग तथा वर्ग दो सीनियर वर्ग। निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री नीतिश बिष्ट और श्री दीपांशु शर्मा उपस्थित रहे।

जूनियर वर्ग में सभी प्रतिभागियों ने वाद्य यंत्र कला में अपना अनूठा प्रदर्शन किया। साथ ही सीजियर वर्ग के सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने तबला, गिटार, सेक्सोफोन, हारमोनियम, ड्रम जैसे आदि वाद्य यंत्रों का वादन किया। जूनियर वर्ग में भिन्न-भिन्न वाद्य यंत्रों के वादन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी निम्न प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।

हारमोनियम में प्रथम आराध्या पाण्डे, राईली सिंह, द्वितीय प्रियांशी कोरंगा, तृतीय मनोकृति पाण्डेय, तबला में प्रथम प्रियांश भट्ट, द्वितीय निखिल जोशी, तृतीय दक्ष कार्की एवं सार्थक सिंह, गिटार में प्रथम नील वर्मा, क्लेप बॉक्स में प्रथम हर्षवर्द्धन राठौर, द्वितीय अपूर्व भाकुनी, तृतीय मेहुल जोशी,

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

की-बोर्ड में प्रथम केशव वशिष्ठ, द्वितीय रिद्धिमा अग्रवाल, तृतीय राघव नैनवाल एवं तनिष्क भट्ट, ड्रम्स में प्रथम भव्य भट्ट, द्वितीय प्रत्युष बिष्ट, सेक्सोफोन में प्रथम रूद्र शर्मा, द्वितीय शिवम आर्या, तृतीय लक्ष्य बुधलाकोटी रहे।इसी क्रम में सीनियर वर्ग में भिन्न-भिन्न वाद्य यंत्रों के वादन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी निम्न प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।

हारमोनियम में प्रथम आरूषी चंद्रा, द्वितीय आदित्य नैनवाल, तृतीय सिद्धि बोरा, तबला में प्रथम आदित्य जोशी, द्वितीय चिन्मय नरियाल, तृतीय देवांश जोशी, गिटार में प्रथम आदित्य सिंह, द्वितीय शिवांश बिष्ट, तृतीय अक्षत खर्कवाल, क्लेप बॉक्स में प्रथम अयान सोलोमन, द्वितीय अर्जुन पछाई, तृतीय कोमल रावत, की-बोर्ड में प्रथम वंश पाठक एवं हर्षित सिंह, ड्रम्स में प्रथम स्वास्तिक गोस्वामी, द्वितीय भव्य पाण्डे, सेक्सोफोन में प्रथम अदिति भट्ट, द्वितीय गौतम देऊपा, तृतीय रमणिका जोशी रहे।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रबंधिका महोदया जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभाशीष दिया तथा प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को व प्रतिभागियों का अपने अनमोल वचनों से उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्राएँ सुमेघा व यशस्वी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन संगीत विभाग तथा सुश्री स्मिता पंत द्वारा किया गया।