बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस का रजत वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया…

खबर शेयर करें -

 

 

 

देहरादून, 08 नवम्बर 2025 — इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 ‘अ’ के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कुमाऊँनी भाषा में सभा का संचालन करते हुए उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने झोड़ा, चांचरी और छपेली जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों के मिश्रण से सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किए, वहीं विद्यालय की छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति की झलक दिखाते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय परिसर में पर्वतीय उल्लास का वातावरण बना दिया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

 

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड के गठन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्ष और इसके विकास में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने राज्य की संस्कृति व विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

 

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा, कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

Ad Ad Ad