बिग ब्रेकिंग–एसएसपी के निर्देशन में बनभूलपुरा पुलिस को मिली कामयाबी, यहां से वाहन चोर गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार।

दिनाँक 30/07/2024 को वादी सोहेल अहमद निवासी वाड नंबर-15 बनभूलपुरा द्वारा थाने में आकर तहरीर दी कि उसकी मोटर साइकिल जो कि घर के बाहर खड़ी थी चोरी हो गई है, जिसके आधार पर थाने में FIR NO. 158/24 धारा 303/(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य मदद से सम्बन्धित मोटर साईकिल UK-04AA-0569 HONDA CB SHINE को एक युवक के कब्जे से गोला बाईपास रोड पर गोला पार्किंग को जाने वाल रास्ते से लगभग 100 मीटर पहले बने टीन के यात्री विश्राम गृह के पास से बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

तथा युवक को दिनाक- 31/07/2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी-आकिल सैफी S/O शकील अहमद R/O ग्राम खोदकला थाना स्वार जिला रामपुर उम्र 26 वर्ष हाल निवासी शनि बाजार रोड गोजाजाली

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

पुलिस टीम-1- उ0नि0 अनिल कुमार2- कानि0 भूपेन्द्र सिह जेष्ठा3- कानि0 महबूब अली।

Ad Ad Ad