बिग ब्रेकिंग–यहां पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में कप्तान ने भंग की देहात SOG की टीम…
देहरादून–ऋषिकेश में पत्रकार के साथ मारपीट मामले के बाद देहरादून पुलिस हरकत में आ गई है। एसएसपी देहरादून ने देहात पुलिस की समीक्षा की।
इस दौरान एसएसपी ने अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए। एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए देहात एसओजी की टीम को भंग कर दिया है।
SSP ने भंग की देहात SOG की टीम
वहीं पुलिस द्वारा कुल 113 मुक़दमे दर्ज कर 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी देहरादून ने शराब तस्करों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी दिखाई। इसके साथ ही देहात की एसओजी की टीम को भंग कर दिया है।
बता दें अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा। जो एसएसपी को रिपोर्ट करेगी। इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को थाना ऋषिकेश से अन्य जगह ट्रांसफर हो सकते हैं।