बिग ब्रेकिंग–कर्नाटक में एक 82 वर्षीय व्यक्ति की एच3एन2 वायरस से हुई (H3N2 virus) पहली मौत..
कर्नाटक– कर्नाटक में एक 82 वर्षीय व्यक्ति में एच3एन2 वायरस से हुई (H3N2 virus in Karnataka) पहली मौत का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।
हासन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक हिरे गौड़ा की एक मार्च को वायरस H3N2 (H3N2 virus) के कारण मौत हुई थी। डीएचओ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हलेज गौड़ा के 82 वर्षीय बेटे हिरे गौड़ा की एक मार्च को एच3एन2 वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि गौड़ा मधुमेह के रोगी थे और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आगे कहा कि मरीज को 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने में पुष्टि हुई कि वह 6 मार्च को वायरस से संक्रमित था।करीब पांच दिन पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने H3N2 वायरस के संक्रमण में अचानक आई तेजी को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अपने दिशा-निर्देशों में प्रति सप्ताह 25 टेस्ट का लक्ष्य रखा है और वैरिएंट पर नजर रखने के लिए विभाग विक्टोरिया और वाणी विलासा अस्पतालों में SARI और ILI के 25 मामलों की जांच कर रहा है।
उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि संक्रमण 15 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों में देखा जा सकता है।गर्भवती महिलाओं के भी संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, भीड़-भाड़ से बचाव और हाथों की सफाई जैसे उपायों से संक्रमण के प्रसार से निपटा जा सकता है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…