बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री की फ्लीट में लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई, कप्तान ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित…
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की फ्लीट मूवमेंट के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त एक वाहन निर्धारित समय पर स्टार्ट नहीं हो पाया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित आरक्षी चालक दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी देहरादून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीआईपी फ्लीट में शामिल सभी वाहनों की मेंटेनेंस बुक (लॉग बुक) की जांच करवाई। जांच में सभी वाहनों की मेंटेनेंस रिकॉर्ड सही पाया गया, इसके बावजूद संबंधित वाहन के स्टार्ट न होने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए विस्तृत जांच CO ट्रैफिक को सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीआईपी सुरक्षा और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
