बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मना इगास पर्व, लोक संस्कृति की गूंजी मधुर थाप…

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को इगास पर्व बड़े हर्षोल्लास, पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया।
देवभूमि की लोक परंपराओं को समर्पित इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इगास हमारी सांस्कृतिक अस्मिता, लोक आस्था और सामूहिक भावना का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने हारुल, झूमेलो, थड़िया, चांचरी और जागर जैसे पारंपरिक लोकनृत्य एवं लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। ढोल-दमाऊ की थाप और पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा परिसर देवभूमि की लोकधुनों में सराबोर हो गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कलाकारों के बीच जाकर उनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि *“हमारी लोक संस्कृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हमारा सामूहिक दायित्व है।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पारंपरिक रूप से “भेलों” खेलते हुए पर्व की परंपरा का भी निर्वहन किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों के उत्थान तथा ‘कल्चर बेस्ड रोजगार’ को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इगास केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सामूहिकता, प्रकृति के प्रति आभार और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्डियों से भी अपनी जड़ों और लोक पर्वों से जुड़े रहने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा” वाले संकल्प को दोहराते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखण्ड के समग्र विकास, पर्यटन विस्तार, रोजगार सृजन और युवा सशक्तिकरण का होगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा— “इस इगास पर संकल्प लें कि न केवल अपने घरों में दीप जलाएं, बल्कि अपने मन में भी अपनी संस्कृति के प्रति गर्व का दीप प्रज्ज्वलित रखें।”
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मुख्य सचिव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…