बिग ब्रेकिंग–आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल का जागेश्वर धाम दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा…

खबर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा। कुमाऊं परिक्षेत्र की महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

आईजी श्रीमती अग्रवाल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संवाद किया और स्थानीय स्तर की समस्याओं व सुझावों का भी गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा–घोषित हुई बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथियां, हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे उत्तराखंड, प्रशासन ने कसी कमर...

 

 

 

 

निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण, एसएसपी को दिए निर्देश।

 

इस दौरान आईजी कुमाऊं ने निर्माणाधीन पुलिस चौकी जागेश्वर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे क्षेत्र में पुलिस उपस्थिति और अधिक प्रभावशाली हो सके।

यह भी पढ़ें:  जनसमस्याओं पर सरकार की संवेदनशीलता, मुख्यमंत्री धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश...

 

 

 

 

उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन को लेकर ठोस योजना बनाई जाए।

यह भी पढ़ें:  देहरादून–मालसी जू में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, "सीएम यंग इको-प्रिन्योर" योजना को मिला नया आयाम...

 

 

 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के प्रति उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण व संवाद स्थापित किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad