बिग ब्रेकिंग–यहां कॉलोनी में दिखा गुलदार, लोगों का घर से बाहर निकलना बंद…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक फिर शुरू हो गई है। काठगोदाम के निर्मला स्कूल के पास से कुछ दिनो पहले गुलदार ने एक छोटे बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। जिसके बाद से शहर के लोगो में भय का माहौल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

लेकिन एक बार फिर से गुलदार देखने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बार गुलदार शहर के बीचों-बीच तिकोनिया के गुरु तेग बहादुर गली में गुलदार घर की छत पर बैठा हुआ देखा गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–खनन माफियायों के पैसे से बनाई भाजपा ने तीस करोड़ की एफडी, हरक रावत के सनसनीखेज खुलासे पर बीजेपी ने किया पलटवार...

स्थान लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, लेकिन तब तक गुलदार कलावती कॉलोनी की तरफ निकल गया।

वहीं गुलदार के शहर के बीचो-बीच दिखे जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और अब लोगों का शाम के बाद घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है, कि कब जाने गुलदार का हमला हो जाए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा की कड़ी कार्यवाही, कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म...

Ad Ad Ad